दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा 60 हजार मौतें भारत में, चीन दूसरे पायदान पर

दुनियाभर में सर्वाइकल कैंसर से सबसे ज्यादा 60 हजार मौतें भारत में, चीन दूसरे पायदान पर



    हेल्थ डेस्क. दुनियाभर में सर्वाइकल (गर्भाशय का मुंह) कैंसर से सबसे ज्यादा भारतीय और चीनी जूझ रहे हैं। जर्नल लेंसेट ग्लोबल ने 2018 में कैंसर के मामले और इससे हुईं मौतों का आंकड़ा जारी किया है। इस वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में कैंसर से दुनिया में सबसे ज्यादा 60 हजार मौतें भारत में हुईं लेकिन इसके सबसे ज्यादा 1 लाख 60 हजार मामले चीन में सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 2018 में सर्वाइकल कैंसर के कुल 5,70,000 मामले सामने आए। इनमें एक तिहाई (35 फीसदी) चीन और भारत से हैं।

    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


    India has the highest number of deaths from cervical cancer at 60,000, China ranks second

    Source: Health

    Please follow and like us:
    Follow by Email
    Pinterest
    Instagram