रोटावायरस की नई वैक्सीन की रोटावैक-5डी लॉन्च, इसे 8 डिग्री सेल्सियस तक स्टोर किया जा सकता है

रोटावायरस की नई वैक्सीन की रोटावैक-5डी लॉन्च, इसे 8 डिग्री सेल्सियस तक स्टोर किया जा सकता है



हेल्थ डेस्क. भारत बायोटेक इंटरनेशनल कंपनी ने मंगलवार को रोटावायरस वैक्सीन का नया संस्करण रोटावैक-5डी लॉन्च किया। पुरानी वैक्सीन के मुकाबले में इसमें डोज की मात्रा कम रखी गई है।खासियत है कि इसे अपेक्षाकृत उच्च तापमान पर भीस्टोर किया जा सकेगा।

नई रोटावैक-5डी वैक्सीन की एक खुराक 0.5 मिलीलीटर है। इसे 2-8 डिग्री सेल्सियस पर 24 महीने तक स्टोर किया जा सकेगा। 37 डिग्री सेल्सियस पर रोटावैक-5डी को साथ दिनों तक स्टोर किया जा सकेगा। इसके उलट, पहले वाले संस्करण कीरोटावैक वैक्सीनमें 2.5 मिलीलीटर की एक खुराक होती थीऔर इसे -20 डिग्री सेल्सियस पर ही स्टोर किया जा सकता था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Bharat Biotech launches Rotavac 5D, a new version of the rotavirus vaccine

Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram