विदिशा में महिला ने दो सिर, तीन हाथ और चार पंजे वाले बच्चे को दिया जन्म

विदिशा में महिला ने दो सिर, तीन हाथ और चार पंजे वाले बच्चे को दिया जन्म



हेल्थ डेस्क. मध्य प्रदेश के विदिशा की बबीता अहिरवार ने शनिवार को दो सिर, तीन हाथ और चार पंजे वाले बच्चे को जन्म दिया है। महिला की उम्र 23 साल है और डिलिवरी विदिशा जिला अस्पताल में हुई है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन संजय खरे के मुताबिक, बच्चे का वजन 3.3 किलो है। महिला के पति जसवंत अहिरवार का कहना है, जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशु को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था, लेकिन तबियत बिगड़ने पर उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Woman gives birth to a child with two heads, three hands and four claws in Vidisha

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram