मरीज के शरीर से 7.4 किलो की किडनी निकाली; भारत में पहली और दुनिया में तीसरी सबसे भारी

मरीज के शरीर से 7.4 किलो की किडनी निकाली; भारत में पहली और दुनिया में तीसरी सबसे भारी



    हेल्थ डेस्क. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने एक मरीज के शरीर से देश की सबसे भारी किडनी निकाली है। इसका वजन 7.4 किलो और माप 32 गुणा 21.8 सेमी है। यह किडनी दुनिया में तीसरी सबसे भारी किडनी है। दुर्लभ सर्जरी करीब दो घंटे चली। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. अजय शर्मा, डॉ. सचिन कथूरिया और डॉ. जुहिल नानावती शामिल रहे।

    जेनेटिक डिसऑर्डर से था पीड़ित
    यूरोलॉजी विभाग के कंसल्टेंट डॉ. सचिन कथूरिया ने बताया कि 56 वर्षीय मरीज दिल्ली का रहने वाला है। वह ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नाम के जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित था। पॉलीसिस्टिक किडनी रोग एक आनुवांशिक स्थिति है। इसमें दोनों किडनी में द्रव से भरे सिस्ट विकसित हो जाते हैं, जिससे उनमें सूजन आ जाती है। मरीज का 2006 से हमारे परामर्श में इलाज चल रहा था। लेकिन इसमें शामिल जोखिमों के कारण वह सर्जरी के लिए सहमत नहीं था।

    अमेरिका और नीदरलैंड में हो चुकी ऐसी दुर्लभ सर्जरी
    डॉ. सचिन ने कहा- 'अभी तक दुनिया में इस प्रकार की दो दुर्लभ सर्जरी हुई हैं। पहली अमेरिका में (9 किलो) और दूसरा नीदरलैंड (8.7 किलो) में। अब हम इसे गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


    7.4 kg of kidney removed from the patient’s body; First in India and third heaviest in the world

    Source: Health

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    Follow by Email
    Facebook
    Twitter
    Pinterest
    Instagram