मसालों की खुशबू से महकता अधिक कैलोरी वाला उज्बेकिस्तानी फूड हर पांच में एक मौत की वजह



लाइफस्टाइल डेस्क. मसालों की तेज खुशबू से महकती उज्बेकिस्तान की सिल्क रोड पर पहुंचते हैं तो खूबसूरत मोजेक इमारतें और आर्टवर्क के बेहतरीन नमूने देखने को मिलते हैं। लेकिन चर्चा खाने से शुरू होती है और खत्म भी इसी पर होती है। हर डिश इतनी लाजवाब है कि मुंह में पानी आ जाए। लेकिन रिसर्च के नतीजे थोड़ा चौकाने वाले हैं। दावा है कि उज्बेकिस्तान में हर पांच में एक मौत की वजह यहां का खाना है। खाने में आखिर ऐसा क्या है जो मौत की वजह बन रही है, पढ़िए रिसर्च रिपोर्ट –

क्या खाते हैं यहां के लोग
उज्बेक कुजीन की गिनती लजीज व्यंजनों में की जाती है। ज्यादातर फूड ऐसे हैं जिनमें कैलोरी का लेवल काफी अधिक है। कभी इसे एगरेरियन सोसायटी के लिए तैयार किया गया था। काफी मेहनती होने के कारण इस समुदाय के लोगों को अधिक कैलोरी वाले फूड की जरूरत होती थी।
खाने की लगभग हर वैरायटी में मीट किसी न किसी रूप में शामिल है जिसे अधिक चर्बी वाली भेड़ से निकाला जाता है। खाने में मैदा, चावल, सब्जियां और तेल के साथ सौंफ, काली मिर्च, धनिया और तेजपत्ता जैसे मसालों का प्रयोग अधिक होता है।

सोम्सा

उज्बेकिस्तान की कई नेशनल डिशेज हैं जो जगह के मुताबिक बदलती जाती हैं लेकिन पूरे मुल्क में फेमस हैं। कबाब, नूडल, सूप के अलावा अधिकतर डिशेज ऐसी हैं जो भट्टियों में बेकिंग प्रकि्रया से तैयार की जाती हैं। इसमें सोम्सा, नारयन, स्रुपा, शाश्लिक, मंती, नान, प्लॉव शामिल है।

  • प्लॉव : यह एक तरह का पुलाव है, जिसमें चावल, गाजर और मीट का अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
  • सोम्सा : यह पेस्ट्री की तरह दिखती है जिसमें मीट और प्याज भरा होता है, इसे भट्टी में बेक किया जाता है।
  • लैगमेन : यह सूप की कैटेगरी है, जिसमें मीट और नूडल सूप सर्व किया जाता है।
  • नारयन : नूडल सूप और मीट इसका खास हिस्सा है।
  • स्रुपा : यहां का सबसे पॉप्युलर सूप है जिसे मीट और सब्जियों से मिलाकर तैयार किया जाता है।
  • शाश्लिक : एक तरह का कबाब है जिसे ग्रिल्ड मीट और मसालों से तैयार किया जाता है।
  • मंती : मीट और प्याज को मैदे की फिलिंग में इस्तेमाल करते हैं जो मोमोज की तरह दिखती है।
  • नान : एक तरह की ब्रेड है।
शाश्लिक

सबसे पसंदीदा डिश उज्बेकिस्तानी पुलाव
यहां की सबसे ज्यादा खाई जाने वाली डिश है उज्बेकिस्तानी पुलाव यानी प्लॉव। इसकी शुरुवात 1300 में अमीर तैमूर के शासनकाल में हुई है। दुश्मनों को हराने के लिए तैमूर ने सैनिकों के लिए इसे बनावाया था। यह लंबे समय तक उन्हें ऊर्जा देने का काम करता था और इसे पहुंचाना आसान था। उज्बेकिस्तान में हर विशेष आयोजन में इसे तैयार किया जाता है और हफ्ते में एक बार यहां के लोग इसे जरूर खाते हैं।

प्लॉव : यह एक तरह का पुलाव है, जिसमें चावल, गाजर और मीट का अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

मौत की असल वजह है क्या
2019 में जारी लेंसेट जर्नल में प्रकाशित रिसर्च कहती है 2017 में यहां1.1 करोड़ मौते हुईं।हर पांच में से एक मौत की वजह खानपान में पोषक तत्वों का कम और अधिक नमक का इस्तेमाल होना है। लेकिन उज्बेकिस्तान की गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट लोलो एब्दुराखिमोवा इसे पूरी तरह से सच नहीं मानतीं। वह कहती हैं कि ऐसे मामलों की मुख्य वजह बिगड़ी लाइफस्टाइल है। उज्बेक कुजीन एगरेरियन सोसायटी के लिए तैयार किया गया था जो दिनभर काफी मेहनत करते थे। अगर खाना सीमित मात्रा में लिया जाए तो खतरा न के बराबर है।

लोलो के मुताबिक, मौतें बढ़ने की तीन मुख्य वजह हैं – भूख से अधिक खाना, एक ही जगह पर दिनभर बैठकर समय बिताना और एक ही जैसा खाना लंबे समय तक खाना। यहां के लोग शारीरिक तौर पर कम सक्रिय हैं, इसलिए वजन आसानी से बढ़ता है।
लोलो कहती हैं, आज उज्बेकिस्तानी लोगों की डाइट में फल और सब्जियां कम शामिल हैं जबकि पुराने समय में यह खानपान का अहम हिस्सा हुआ करता था। इसकी जगह पर सिर्फ अधिक कैलोरी वाले फूड लिए जा रहे हैं।

फूड और पर्यटन बढ़ाने की कोशिश
फूड व्लॉगर रावशन खोदिजेव कहते हैं कि मैं पिछले तीन साल से अपने यूट्यूब चैनल पर उज्बेक खानपान की जानकारी दे रहा हूं। करीब 10 हजार सब्सक्राइबर में से 60 फीसदी उज्बेकिस्तानी हैं। अन्य 40 फीसदी ऐसे हैं जो यहां के खानपान से प्रभावित हैं उसे बनाना सीखना चाहते हैं।

पिछले कुछ समय से उज्बेकिस्तान अपने पर्यटन और खानपान की खूबियों को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश में लगा है। वीजा की फीस घटाई गई है, टूरिज्म वर्कर को ट्रेनिंग दी जा रही है और इंटरनेशनल विमानों की दूरी का दायरा बढ़ाया गया है।
नतीजा यह है कि दुनियाभर के देशों से व्लॉगर यहां पहुंच रहे हैं जो उज्बेकिस्तान की खूबसूरती और खानपान को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बयां कर रहे हैं। पिछले साल थाईलैंड के फूड व्लॉगर मार्क वियंस को यहां आने का निमंत्रण भेजा गया था। इससे जुड़े एक वीडियो 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा था। 2014 के मुकाबले 2018 में पर्यटकों की संख्या यहां तीन गुनी हुई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Uzbekistan food with high calorie due to aroma of spices causes one death in every five

Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram