अगर आप उन लोगो में से हैं जिन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं तो इसके पीछे कई वैज्ञानिक कारण है। डाॅक्टर्स का कहना है कि मच्छरो में इंसान और जानवरों को लोकेट करने के खास सेंसर होते हैं। इन सेंसर से ही मच्छर ये पता लगाते हैं कि उनका शिकार कहां पर हैं। मच्छर किन चीजों से ज्यादा आकर्षित होते हैं इस विषय पर दुनिया भर में कई रिसर्च हुए हैं। इन्हीं रिसर्च के आधार पर आपको बता रहें कि मच्छर को कौन सी चीज ज्यादा अट्रैक्ट करती है।
मच्छरों को ये चीजें करती हैं सबसे ज्यादा अट्रैक्ट :-
– एक रिसर्च में पाया गया है कि महिलाओं और बच्चों की तुलना में मच्छर पुरूषों को ज्यादा काटते हैं। मच्छरों को ज्यादा पसीना अट्रैक्ट करता है क्योंकि पसीने में नमी और बदबू जैसी चीजें होती हैं।
– कई रिसर्च में ये पाया गया है कि ब्लैक, ब्लू, अैर रेड जैसे डार्क कलर भी मच्छरों को अट्रैक्ट करते हैं।
– अगर आप परफ्यूम या डियो लगाते हैं तो मच्छर आपको ज्यादा काटेंगे, क्योंकि खुशबू मच्छरों को अट्रैक्ट करती है।
– लैक्टिक ऐसिड भी मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करता है और ये लैक्टिक एसिड ज्यादातर स्किन केयर क्रीम्स में पाया जाता है।
– जिन लोगों का कोलेस्ट्राॅल लेवल ज्यादा होता है उन्हें भी मच्छर ज्यादा काटते हैं।
– मच्छर बाॅडी की स्मेल के जरिये लोकेट करते हैं तो जितनी तेज बाॅडी स्मेल होगी मच्छर उतना ही काटेंगें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: Health