ब्लडप्रेशर कंट्रोल करने और हृदय रोगों से लेकर दिमाग को ठंडा रखने में मदद करता आंवला

ब्लडप्रेशर कंट्रोल करने और हृदय रोगों से लेकर दिमाग को ठंडा रखने में मदद करता आंवला



हेल्थ डेस्क. आंवला पेट के रोग दूर करने के साथ ही दिमाग को ठंडक पहुंचाने के लिए भी अत्यंत गुणकारी है। इसके अलावा भी आंवला के कई फायदे हैं। यहां कुछ आसान और मुख्य रूप से काम आने वाले उपाय बता रहें डॉ. ऋषि मोहन श्रीवास्तव…

  • आंवला चाहे हरा हो या सूखा, उसकी कुछ कलियों को पानी में पीसकर चेहरे पर कुछ देर लगाएं। चेहरे के दाग-धब्बे कुछ दिनों के प्रयोग के बाद दूर होंगे।
  • आंवले का चूर्ण रात को सोने से पूर्व खाने पर मोशन सही रहता है। कब्ज की शिकायत मिट जाती है। पेट में अजीर्ण, गैस, एसिडिटी हो रही है, तब भी आंवले की कली नमक लगाकर चूसें, शीघ्र लाभ पहुंचता है।
  • आंवले को बेसन के साथ पीसकर उबटन की तरह प्रयोग करने से त्वचा मुलायम बनी रहती है।
  • ब्लडप्रेशर, हृदय रोगों में आंवला बहुत फायदा देता है। यह विटामिन-सी का बहुत अच्छा स्रोत है। मसूढ़ों में समस्या हो या दांत का दर्द, एक दो आंवले की कलिया चूसें।
  • आंवले का मुरब्बा और अचार हडि्डयों को मजबूत बनाता है। सुबह-सुबह आंवले का मुरब्बा खाने से याद्दाश्त बढ़ती है। डायबिटीज के रोगी आंवले का मुरब्बा न खाएं।
  • आंवले के रस में यदि शहद मिलाकर पीते हैं तो डायबिटीज़ में लाभ पहुंचता है। रोजाना एक चम्मच आंवले का रस व एक चम्मच शहद पर्याप्त है।
  • जिन लोगों की आंखों के सामने अक्सर अंधेरा छा जाता है, वे दो चम्मच आंवले का रस एक गिलास पानी में मिलाकर दस-पंद्रह दिनों तक सेवन करें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
  • सफेद बालों के लिए भी आंवले का चूर्ण या त्रिफला का चूर्ण बहुत गुणकारी है। त्रिफला चूर्ण पानी में भिगो दें। लोहे का पात्र हो तो और भी उत्तम। इस पानी से सिर धोएं। कुछ समय में सफेद बाल काले होने लगेंगे। रूसी या जुएं की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Amla helps in keeping the brain cool, control blood pressure and good for heart diseases

Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram