हेल्थ डेस्क. हर दिन स्किन ग्लो करे ये तो हर कोई चाहता है। लेकिन त्योहार के वक्त स्किन का स्पेशल ग्लो किसी को भी और भी खास बना देता है। इसलिए त्योहार पर खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं पार्लर के कई चक्कर लगातीं हैं। लेकिन आप घर पर ही खास तरह के लग्ज़री इंग्रेडिएंट्स के जरिए फेस्टिव ग्लो पा सकते हैं। फैशन ब्लॉगर विशाल मुद्गिल से जानिए फेस्टिव ग्लो के खास टिप्स…
-
गोल्ड आपका ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और रूखापन दूर होता है। रिंकल्स नहीं होते, स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है। गोल्ड डार्क स्पॉट्स भी घटाता है।
ऐसे करें इस्तेमाल :चार बड़े चम्मच स्वीट आमंड ऑइल में 7-8 बूंद ऑरेंज इसेंशियल ऑइल और आधी गोल्ड शीट मिक्स करें । अब इस मिक्स को एक ड्रॉपर बॉटल में रख दें। दो दिनों तक सेट होने दें। स्किन को टोन और क्लेंज करने के बाद इसे हर दिन लगा सकते हैं। जल्द ही स्किन चमकने लगेगी।
-
केसर में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इससे एक्ने और दाग दूर होते हैं। यह एक्सफोलिएटर का काम भी करता है जिससे स्किन के अंदर छिपी गंदगी दूर होती है, डेड सेल्स हटते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल :100 एमएल गुलाब जल में 6-7 केसर की पत्तियां मिलाएं। इस मिक्सचर को एक बोतल में भरकर स्टोर कर लें। स्किन को क्लेंज और ड्राय करने के बाद इसे स्प्रे करें और नेचुरली सूखने दें। बेहतर नतीजों के लिए रात को सोने से पहले इस्तेमाल किया जा सकता है।
-
पर्ल में ऐसा तत्व होता है जो स्किन को चमक देता है। ये कोलेजिन का उत्पादन बढ़ाता हैजिससे स्किन प्लंप दिखती है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। एंटी- इंफ्लेमेटरी और ब्राइटनिंग गुण हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल :2 चम्मच आर्गन ऑइल में डेढ़ चम्मच पर्ल पाउडर मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। आपकी स्किन तुरंत ही चमकदार हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: Health