Yoga Benefits: महिलाओं की सेहत का खास खयाल रखते हैं ये 3 याेगासन

Yoga Benefits: महिलाओं की सेहत का खास खयाल रखते हैं ये 3 याेगासन

Yoga Benefits In Hindi: महिलाएं भागदौड़ भरी दिनचर्या में से 10-15 मिनट का समय योग के लिए निकालें तो उनकी कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ठीक हो सकती हैं। महिलाएं कामकाज में व्यस्त रहने की वजह से योग या व्यायाम के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं जिससे उन्हें हार्मोन असंतुलन, मोटापा, थायरॉइड और जोड़ों में दर्द संबंधी समस्याएं अधिक होती हैं। तेजी से बदलती जीवनशैली के बीच योग के लिए नियमित समय निकाला जाए तो इस तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। योग विशेषज्ञाें के अनुसार कुछ योगासन खासताैर पर महिलाओं को फिट और बीमारियों से दूर रखने में मददगार होते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में :-

पाद उत्थान आसन ( Pad Utthan Asana )
पहले शवासन की अवस्था में लेट जाएं। दोनों पैरों को सीधा रखें। पैरों को टाइट रखते हुए 45 डिग्री के कोण पर ऊपर की ओर उठाएं। लंबी गहरी सांस लें और सांस को रोक कर रखें। जब लगे कि सांस छोडऩी है तो पैरों को धीरे-धीरे नीचे लाएं फिर सांस छोड़ दें। 8 से 10 बार इसे कर सकते हैं। इसे नियमित करने से मोटापे से राहत मिलेगी। साथ ही मांसपेशियां मजबूत और कब्ज की समस्या दूर होगी।

हलासन ( Halasana )
शवासन की मुद्रा में लेटने के बाद दोनों पैरों को अर्धहलासन मुद्रा में लाएं। कमर को ऊपर उठाते हुए पैरों को सिर के पीछे ले जाएं। पैर के पंजे बाहर निकालकर रखें। सांस छोड़ दें। धीरे-धीरे कमर को नीचे लाकर अर्ध हलासन की मुद्रा में आएं फिर शवासन की स्थिति में आ जाएं। आठ से दस बार करने से पेट की चर्बी कम होती है। थायरॉइड में आराम मिलता है। गदर्न की तकलीफ है तो जरा संभलकर करें।

मार्जरी आसन ( Marjariasana )
पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं। दोनों हाथों को आगे लेकर जाएं और कमर सीधी रखें। लंबी सांस लेते हुए लोअर बैक को नीचे और गर्दन को ऊपर उठाएं। सांस रोककर रखें और ऊपर की तरफ देखें। सांस छोड़ते हुए लोअर बैक को ऊपर लाएं और गर्दन को नीचे ले जाएं। ये आसन नियमित करने से प्रजनन शक्ति ठीक रहने के साथ हॉर्मोन संबंधी समस्या नहीं होती हैं। महिलाएं या लड़कियां इसे रोजाना सुबह-शाम कर सकती हैं।

बिना सलाह के न करें
महिलाएं जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है या पहले कोई ऑपरेशन हो चुका है या कमजोरी की शिकायत रहती है तो वे इन योगासन को योग विशेषज्ञ की सलाह के बिना न करें। परेशानी बढ़ भी सकती है।

ध्यान दें
– सुबह के समय योग करना फायदेमंद होता है।
– किसी बीमारी का इलाज चल रहा तो पूछकर करें।
– खाना खाने के तुरंत बाद येाग नहीं करना चाहिए।
– योग करते हुए क्षमता से अधिक कोशिश न करें।
– प्रसव हुआ है या माहवारी है तो एक्सपर्ट से पूछ लें।
– अपनी सुविधानुसार कभी भी योगासन न करें।
– योग एक तय समय पर करने से निरंतरता रहती।

Source: Weight Loss

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram