डायबिटीज, हार्ट व पेट के लिए हम खा रहे सालाना 46 हजार करोड़ रु. की दवाएं

डायबिटीज, हार्ट व पेट के लिए हम खा रहे सालाना 46 हजार करोड़ रु. की दवाएं



नई दिल्ली (पवन कुमार).दवाओं पर हमारा खर्च बढ़ रहा है। डायबिटीज, हृदय और पेट की बीमारियों की दवाओं पर ही हम सालाना करीब 46 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। ऑल इंडिया ऑरिजिन केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स लिमिटेड (एआईओसीडी) के अनुसार पिछले 12 महीनों में देश में अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित मरीजों ने एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की दवाई खाई है।

सबसे ज्यादा 13% रकम एंटीबायोटिक्स पर खर्च की जा रही है। एंटीबायोटिक्स दवाओं पर 18 हजार 414 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में सबसे ज्यादा करीब 6.5 करोड़ मरीज मधुमेह के हैं।

इन दवाओं पर सबसे ज्यादा खर्च

दवा बीमारी सालाना खर्च (करोड़ रु.)
एंटीबायोटिक दवाएं 18,414
हृदय रोग 17,076
पेट के रोग 15,473
मधुमेह 13,369
सांस की बीमारी (रेस्पेरेट्री) 10,120
विटामिन दवा 11,865

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतीकात्मक फोटो।

Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram