मंडे मेगा स्टोरी- अंतरिक्ष में धीमे बढ़ती है उम्र:एक दिन में 16 बार सूर्योदय; स्पेस स्टेशन की कहानी, जहां फंसीं सुनीता विलियम्स
By : Devadmin -
5 जून 2024। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरती हैं। करीब 25 घंटे बाद विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS पहुंचीं। मिशन के तहत उन्हें स्पेस स्टेशन में 8 दिन रुककर रिसर्च और एक्सपेरिमेंट करने थे और 13 जून को वापस धरती पर आना था, लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कतें आ गईं। सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश बिलमोर पिछले 33 दिनों से अंतरिक्ष में फंसे हैं। दोनों के लिए वीरान अंतरिक्ष में इकलौता सहारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ही है। मंडे मेगा स्टोरी में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की पूरी कहानी। अंतरिक्ष में इसे किसने बनाया, कैसे काम करता है, धरती से जाने वाले एस्ट्रोनॉट इसमें कैसे रहते, कितने दिनों का खाना मौजूद होता है… References and further readings… https://www.nasa.gov/reference/international-space-station/ https://www.nasa.gov/international-space-station/international-space-station-assembly-elements/ https://humans-in-space.jaxa.jp/en/life/health-in-space/life/ https://www.space.com/16748-international-space-station.html https://www.nasa.gov/learning-resources/for-kids-and-students/what-is-the-international-space-station-grades-k-4/ https://science.howstuffworks.com/international-space-station.htm
Source: Health