स्पॉटलाइट- मच्छर इंसान का खून क्यों पीते हैं:मच्छरों को कैसे पड़ी खून चूसने की आदत, क्या संभव है इनका सफाया
By : Devadmin -
क्या आप जानते हैं कि पहले मच्छर खून नहीं पीते थे? उन्होंने यह आदत सीखी है। आप चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया और ज़ीका के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन माइक्रोसेफली के बारे में सुना है? यह बीमारी ना मरने देती है और ना ही जीने लायक छोड़ती है। फिर भी वैज्ञानिक मानते हैं कि मच्छर इकोसिस्टम के लिए आवश्यक हैं। जानने के लिए देखिए स्पॉटलाइट।
Source: Health