दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने ओवेरियन कैंसर से पीड़ित महिला के पेट से निकाला 18 किलो का ट्यूमर
By : Devadmin -
हेल्थ डेस्क. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने 47 साल की महिला के पेट से 18 किलो का ट्यूमर निकाला है। दिल्ली के शालीमार बाग निवासी अर्चना आहूजा के मुताबिक, ट्यूमर के कारण पेट का आकार काफी बढ़ गया था। सीटी स्कैन की रिपोर्ट में महिला के अंडाशय में कैंसरस ट्यूमर का पता चला। 6 घंटे चली सर्जरी में ओंको एनस्थेसिया एंड पैलिएटिव मेडिसिन विभाग टीम ने ट्यूमर निकाला गया।
-
अर्चना आहूजा के मुताबिक, पेट फूलने के साथ भूख लगनी बंद हो गई थी। पेट का आकार इतना बढ़ा कि कमजोरी छाने लगी और सांस लेना मुश्किल हो रहा था। जांच के बाद अंडाशय के कैंसर की पुष्टि हुई। ट्यूमर के कारण शरीर का वजन बढ़कर 58 हो गया था जो सर्जरी के बाद 40 किलो रह गया।
-
सर्जरी करने वाले डॉ. एमडी रे के मुताबिक, ट्यूमर ओवरी में अंदर विकसित हो रहा था, जो तरल पदार्थ से भरा हुआ था। लिपिड की मात्रा अधिक होने के कारण पेट का आकार तेजी से बढ़ रहा था। अंडाशय में कैंसर की स्थिति तब और जोखिमकारक बन जाती है, जब इलाज में देरी हो जाती है।
-
कई बार भोजन लेने के बाद पेट फूल जाता है लेकिन अगर हमेशा ही ऐसा रहे और दर्द हो तो नजरअंदाज न करें। डॉक्टरी सलाह लें। यूरिन रिलीज करते समय जलन हो या ब्लैडर में दर्द महसूस होता है तो यह ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है।
-
महिलाओं में होने वाले कैंसर में ओवेरियन कैंसर आठवां सबसे आम कैंसर है। मृत्यु दर के मामले में इसका स्थान पांचवां है। ओवेरियन कैंसर की स्थिति में ओवरी में छोटी-छोटी सिस्ट बन जाती हैं। गर्भधारण में समस्या होने की खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा गर्भाशय और फेलोपियन ट्यूब्स डैमेज होने लगती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: Health