बीजिंग समेत चीन के लगभग आधे प्रमुख शहर डूब रहे:तेजी से धंस रही जमीन, ग्राउंडवाटर का दोहन और बड़ी इमारतें इसके लिए जिम्मेदार

बीजिंग समेत चीन के लगभग आधे प्रमुख शहर डूब रहे हैं। ये शहर देश के पूर्वी हिस्से और तट के किनारे हैं। इसका कारण है तेजी से निकाला जा रहा ग्राउंड वाटर और बड़ी इमारतों का भारी वजन। साइंस जर्नल की एक रिसर्च में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 100 साल यानी 2120 तक चीन की तटीय आबादी का लगभग 10% हिस्सा (5.5 करोड़ से 12.8 करोड़ लोग) इससे प्रभावित हो सकता है। यह रिसर्च चीन के 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले 82 शहरों में 2015 से 2022 के दौरान कंडक्ट की गई। रिसर्चर्स ने इस अवधि में इन चीनी शहरों में भूमि धंसाव को मापा। इसमें पाया गया कि इन 82 शहरों में से करीब आधे की जमीन तेजी से धंस रही है। इन शहरों में चीन की 75% से ज्यादा आबादी रहती है। 2020 में यहां करीब 92 करोड़ लोग रह रहे थे, जो दुनिया की किसी भी शहरी आबादी से ज्यादा हैं। रिसर्च से जुड़ी 4 और बड़ी बातें… सैटेलाइट के जरिए की गई रिसर्च
यह पहला मौका है जब चीन की इस समस्या के बारे में नेशनल लेवल पर कोई स्टडी सामने आई है। इसके लिए रिसर्चर्स ने ‘सेंटिनल-1’ सैटेलाइट से डेटा कलेक्ट किया। इसमें इंटरफेरोमेट्रिक सिंथेटिक एपर्चर रडार (InSAR) की मदद से पृथ्वी की सतह में वर्टिकल चेंजेज को लोकेट किया गया। इस लैंड मोशन रिजल्ट के जरिए कुंओं और ग्राउंड वाटर के साथ-साथ इमारतों के वजन का भी अंदाजा लगाया गया। चट्टानों के वजन सहने की ताकत भी जिम्मेदार
रिसर्च टीम ने स्टडी में लिखा है- इसमें ह्यूमन फैक्टर के साथ-साथ कई प्राकृतिक फैक्टर्स को भी देखा गया है, जो इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं। नेचुरल फैक्टर्स में उस शहर की जियोलॉजिकल सेटिंग और उन चट्टानों के वजन सहने की ताकत भी शामिल है, जिन पर ये शहर बसे हैं। कई ऐसे शहर हैं, जो मजबूत चट्टानों पर बसे हैं और खतरे से बाहर हैं। पानी निकालने से लोड लेने की कैपेसिटी कम हो रही
रिसर्चर्स ने डूबते शहरों और ग्राउंड वाटर के नुकसान के बीच एक मजबूत संबंध पाया है। जमीन के अंदर पानी खत्म हो जाने के बाद वहां की जमीन खाली रह जाती है, जिसके चलते लोड लेने की उसकी कैपेसिटी कम हो रही है। जमीन धंसने के कई और कारण जैसे शहरी ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, हाइड्रोकार्बन एक्सट्रैक्शन और माइनिंग जिम्मेदार पाए गए।
Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram