डेंगू के लक्षण, सावधानी और उपाय



डेंगू के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। क्योंकि लोगों को परेशान करने वाले इस रोग में जानकारी ही बचाव है। इसके लिए आपको बस थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है। जानिएं इस बीमारी से जुड़ी कुछ अहम बातें।

ये हैं लक्षण :

– डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से होता है। इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल-लाल चकत्ते दिखायी देते है।

– इसमें 104 डिग्री तेज बुखार आता है और सिर में तेज दर्द होता है।

– शरीर के साथ जोड़ों में भी दर्द होता है। खाना पचाने में दिक्कत होती है।

– उल्टी होना, भूख कम लगना व ब्लड प्रेशर कम हो जाना इसके कुछ अन्य लक्षण हैं।

– इसके अलावा चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना और बॉडी में प्लेटलेट्स की कमी हो जाना खास लक्षण हैं।

– लीवर और सीने में फ्लूइड जमा हो जाता है।

कैसे पता करे की डेंगू हुआ है या नहीं

अगर ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर क पास जायें। डेंगू (dengue) की जाचं के लिए एनएस 1 टेस्ट किया जाता है जिसके आधार पर डॉक्टर तय करते हैं कि मरीज़ को डेंगू है या नहीं।

डेंगू से जुड़ी जरूरी जानकारी :

– डेंगू का मच्छर आम तौर पर दिन में काटता है।
– गर्मी और बारिश के मौसम में यह बीमारी तेजी से पनपती है। डेंगू के मच्छर हमेशा साफ़ पानी में पनपते हैं जैसे छत पर लगी पानी की टंकी, घड़ों और बाल्टियों में जमा पीने का पानी, कूलर का पानी, गमलों में भरा पानी।

डेंगू से बचने के आसान उपाय :

वैसे तो डेंगू (dengue) का इलाज चिकित्सकीय प्रक्रिया से डॉक्टरों के द्वारा किया जाता है लेकिन सावधानी के तौर पर आप भी कुछ तरीके अपना सकते हैं।
– रोगी को ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें दीजिए ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो। डेंगू में गिलोई के पत्ते काफी उपयोगी होते हैं।

– मरीज को पपीते के पत्ते पानी में पीस कर दिए जा सकते हैं। यह शरीर में प्लेटलेट्स (platelets) बढाने का काम करते हैं लेकिन देने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर लें।

– मरीज को डिस्प्रिन और एस्प्रिन की गोली कभी ना दें।

– बुखार कम करने के लिए पेरासिटामॉल की गोली दी जा सकती है।

– जितना हो सके नारियल पानी और जूस पिलायें।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


To avoid dengue, do it

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram