2023 अब तक का सबसे गर्म साल:UN ने रिपोर्ट में कहा- धरती के वजूद को खतरा, ग्लेशियर बहुत तेजी से पिघल रहे हैं
By : Devadmin -
UN की एक क्लाइमेट रिपोर्ट में 2023 को अब तक का सबसे गर्म साल बताया गया है। यह वर्ल्ड मेटिरियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन (WMO) ने जारी की है। इसके मुताबिक- ग्रीन हाउस गैस बढ़ रही हैं और इनसे पर्यावरण को बेहद गंभीर खतरा पैदा हो चुका है। इसके अलावा ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। इसकी वजह भी बढ़ता तापमान है। इस रिपोर्ट के नतीजों में साफ तौर पर कहा गया है कि क्लाइमेट से जुड़ी इन्हीं केसेज के चलते धरती के वजूद को खतरा पैदा हो गया है और यह तबाही की कगार पर है। WMO की रिपोर्ट में क्या खास UN चीफ बोले- हम तबाही की कगार पर 1950 के बाद सबसे ज्यादा ग्लेशियर पिघले
Source: Health
Please follow and like us: