दुनिया का सबसे बड़ा सिटीवाइड फिटनेस चैलेंज आज से शुरू, एक माह पूरा शहर जिम जैसा रहेगा

दुनिया का सबसे बड़ा सिटीवाइड फिटनेस चैलेंज आज से शुरू, एक माह पूरा शहर जिम जैसा रहेगा



दुबई. दुनिया का सबसे बड़ा सिटीवाइड इवेंट दुबई फिटनेस चैलेंज (डीएफसी 2019) आज से शुरू हो रहा है। इसके तहत अगले एक महीने तक शहर और करीबी शहरों के लोग अलग-अलग स्थानों पर हर दिन 30 मिनट तक वर्कआउट करेंगे। दुबई को सेहतमंद और दुनिया के सबसे सक्रिय शहर बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस अभियान का यह तीसरा संस्करण है। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान है।

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस पहल की शुरुआत 2017 में की थी। प्रिंस चाहते हैं कि हर उम्र, क्षमता और फिटनेस वाले लोग सेहतमंद बनें। इसलिए एक माह तक शहर में कहीं पर भी एक्सरसाइज या फिटनेस इवेंट में शामिल होकर चैलेंज स्वीकार करें। इस बार इवेंट के लिए खास कैलेंडर बनाया गया है।

पर्यटक भी हिस्सा ले सकेंगे
प्रशासन ने पर्यटकों से भी इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया है। इसके तहत प्रतिभागी फिटनेस गतिविधियों के साथ, वेलनेस इवेंट समुद्र किनारे के खेल, योग, ध्यान, मुक्केबाजी, मॉर्शल आर्ट में हिस्सा ले सकेंगे।

ऐसे मिलेगा मौका
चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए डीएफसी एप डाउनलोड करना होगा। तय स्थानों पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद चुना हुआ वर्कआउट मोबाइल पर ही मिल जाएगा। इसके बाद मन मुताबिक समय तक वर्कआउट कर सकेंगे। परिवार, दोस्तों के समूह के साथ भी शामिल हो सकते हैं। 2018 के चैलेंज में 10 लाख लोग शामिल थे। जबकि पहले संस्करण में करीब 7.5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था।

शहर के 30 स्थानों पर सुविधा; मॉल, बीच, और हब भी तैयार
इवेंट के लिए ‘सिटी इज जिम’ शीर्षक से नक्शा बनाया गया है। इसमे जानकारी मिलेगी कि कहां वर्कआउट कर सकते हैं। शहर के 30 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। मॉल और बीच पर भी लोग कसरत कर सकेंगे। इसके अलावा 2 फिटनेस विलेज भी बनाए गए हैं। 40 इवेंट और 5 हजार मुफ्त क्लास भी होंगी।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


World’s largest citywide event, Dubai Fitness Challenge, starts, city will be like a full gym one month


दुबई के बीच पर भी तैयारियां पूरी


दुबई के काइट बीच पर भी तैयारियां

Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram