डेंगू मरीज़ों की जान की हिफ़ाज़त करता हिट प्लेटलेट हेल्पलाइन नंबर 7878782020

डेंगू मरीज़ों की जान की हिफ़ाज़त करता हिट प्लेटलेट हेल्पलाइन नंबर 7878782020



मच्छरों से मलेरिया, डेंगू, जिका वायरस, चिकनगुनिया जैसी भयंकर बीमारियां होने का खतरा हमेशा बना रहता है। ये कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती हैं। ऐसे में जो सबसे ज्यादा फैलने वाली बीमारी है, वो है डेंगू, जिसके कारण हर साल कई लोग अपनी जान भी गवां देते हैं। डेंगू से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट काउंट का कम हो जाता है। ऐसे में अगर मरीज को समय रहते प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन की सुविधा मिल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है।

हिट प्लेटलेट हेल्पलाइन नंबर 7878782020 के माध्यम से अब तक 5 गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। देखें ये विडियो

इस गंभीर समस्या को देखते हुए 2017 में गोदरेज हिट ने जरूरतमंद लोगों को प्लेटलेट की सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी। यह हेल्पलाइन '7878782020' एक 24X7 प्लेटफॉर्म है, जिससे अब तक 1.25 लाख से अधिक प्लेटलेट डोनर जुड़ चुके हैं। अब तक गोदरेज की इस हेल्पलाइन की मदद से 5 गंभीर डेंगू रोगियों के जीवन को सफलतापूर्वक बचाया जा चुका है।

अगर कोई मरीज या उसके परिजन प्लेटलेट की कमी से जूझ रहे हैं, तो '7878782020' हेल्पलाइन पर कॉल के जरिये सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन की मदद से प्लेटलेट डोनर सीधा मरीज के पास पहुंच कर प्लेटलेट दान कर सकता है या फिर मरीज तक प्लेटलेट पहुंचाई जा सकती है। इसके अलावा मरीज या उसके परिजन अपने नजदीकी अपोलो हॉस्पिटल से प्लेटलेट्स ट्रांसफ्यूजन का लाभ उठा सकते हैं। मेडिकल पार्टनर होने की वजह से अपोलो में एडमिट न होने की स्थिति में भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। इस हेल्पलाइन सेवा '7878782020' का लाभ दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद में रहने वाले लोग उठा सकते हैं।

डेंगू वायरस से ग्रसित व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट काउंट लगातार कम होता रहता है, जिससे आंतरिक रक्तस्राव और अन्य जानलेवा परेशानियां हो सकती हैं। अगर शरीर में प्लेटलेट काउंट 20,000 प्रति माइक्रो लीटर से कम हो तो उस स्थिति में तुरंत प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन की आवश्यकता होती है। इसलिए मरीज की जान बचाने लिए प्लेटलेट डोनर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अगर आप भी इस हितकारी पहल का हिस्सा बन कर जरूरतमंद की मदद करना चाहते हैं तो गोदरेज की हेल्पलाइन नंबर '7878782020' या हिट वेबसाइट पर जा कर प्लेटलेट डोनर के रूप में अपना नामांकन करवा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Hit platelet helpline number 7878782020 protecting the life of dengue patients

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram