मेकअप से बेस्ट लुक पाने के लिए अभी से शुरू करें तैयारी

मेकअप से बेस्ट लुक पाने के लिए अभी से शुरू करें तैयारी



लाइफस्टाइल डेस्क. करवाचौथ के कुछ दिन पहले अपनी स्किन पर बिलकुल मेकअप का इस्तेमाल न करें। ज्यादा मेकअप से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। फ्रेश दिखने के लिए सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर के साथ हल्की-सी लिपस्टिक लगा सकती हैं। यदि मेकअप करना जरूरी है तो हमेशा सोने से पहले अच्छे से मेकअप हटा दें। ऐसा न करने पर ब्लैकहेड्स और पिम्पल्स हो सकते हैं। मेकअप एक्सपर्ट कायनात हुसैन से जानिए करवाचौथ पर बेस्ट लुक पाने के कुछ खास टिप्स…

  1. कम से कम 6 घंटे की नींद जरूरी होती है। कम नींद से डार्कसर्कल्स होते हैं। इन्हें हटाने के लिए फ्रीजर में ठंडी की गई चम्मच को डार्कसर्कल्स पर और आंखों के ऊपर रख सकती हैं। होममेड फेस पैक बेसन और हल्दी फेस मास्क काफी लोकप्रिय होममेड फेस पैक है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुण होते हैं और बेसन स्किन में अंदर छुपे टॉक्सिन्स को निकालता है। इस पैक को बनाने के लिए एक-एक चम्मच बेसन और हल्दी में नीबू का रस और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे पानी से धो लें।

  2. ज्यादातर महिलाएं बिजी होने के वजह से ये स्टेप नहीं कर पाती हैं। लेकिन ग्लोइंग और फ्रेश
    स्किन के लिए ये बहुत जरूरी है।
    C- क्लिंजिग
    T- टोनिंग
    M- मॉश्चराइजिंग

  3. कभी-कभी व्रत की वजह से चेहरे का ग्लो चला जाता है। इसलिए इस दिन का मेकअप ऐसा हो कि चेहरा ग्लोइंग दिखे। प्राइमर लगाने से शुरुआत करें, इससे फाउंडेशन लंबे समय तक टिका रहेगा। आंखों पर भी फाउंडेशन लगाएं और इनर कॉर्नर पर हलके ब्राउन रंग का आईशैडो लगाएं। फिर आउटर कॉनर्र पर डार्क ब्राउन या ब्लैक आईशैडो लगाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। अब रिंग फिंगर से आईलिड पर गोल्डन आईशैडो लगा लें। आंखों को और ज्यादा ड्रामेटिक लुक देने के लिए मोटा काजल लगाएं। हाइलाइटर लगाना न भूलें। हाइड्रेटेड दिखने के लिए अंत में सेटिंग स्प्रे लगा सकती हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      skin care tips for karva chauth

      Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram