अचनाक वजन बढ़ने से हो सकता है हार्ट फेल , सावधान रहे यह है खतरे की घंटी

अचनाक वजन बढ़ने से हो सकता है हार्ट फेल , सावधान रहे यह है खतरे की घंटी

Sudden Weight Gain: अचनाक वजन बढ़ने से हो सकता है हार्ट फेल , सावधान रहे यह है खतरे की घंटी

Quick Weight Gain is a Symptoms of Heart Failure: अगर आपके वजन में तेजी से वृद्धि आ रही है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। क्यूंकि कम समय में अगर ज्यदा वेट गेन हो रहा है तो यह हार्ट फेलियर का सिम्टम हो सकता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं की अचानक से एक या दो हफ्ते के भीतर आपका वजन बहुत जाना बढ़ना यह हार्ट फेल होने की सबसे बड़ी निशानी है । इसके अलावा आप और भी। गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं ।

यह भी पढ़ें-मीठे की जगह करें इन चीजों का सेवन, तेजी से घटेगा वजन

हार्ट फेल होने का खतरा:

अमेरिका की एक रिसर्च के मुताबिक यह बताया हुआ है की एक दिन में 3 पाउंड यानी 1 से 1.5 किलो वजन बढ़ना हार्ट फेल होने की निशानी है।अपका यही वजन हफ्ते में 2-3 किलो भी अगर बढ़ रहा है तो आपका हार्ट फेल हो सकता है । यह वजन अचानक अचानक इसलिए बढ़ता है क्योंकि हार्ट काम करना कम कर देता है जिसकी वजह से शरीर में पानी भरने लगता है और वजन बढ़ता जाता है ।

यह भी पढ़ें-जानिए वेट लॉस करने के लिए हमें डेली कितने स्टेमस चलना चाहिए , अपनाए ये चार्ट और गायब करें मोटापा

किडनी के खराब होने का कारण:

किडनी में इन्फेक्शन होने की वजह से या खराब होने के कारण भी अचानक से वजन बढ़ने लग जाता है । जब किडनी भी अपना काम ठीक से नहीं करती है तो शरीर में पानी भरने लगता है। इसकी वजह से प्योर शरीर पर सूजन आने लग जाती है और बहुत तेजी से वजन बढ़ने लग जाता है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। जितनी जल्दी हो सके अपने डॉक्टर से संपर्क करें और सलाह लें ।

यह भी पढ़ें-एक महीने में 10 किलो वजन कैसे घटाएं, रोजाना कितनी वॉक है जरूरी, क्या है नियम, जानिए सब कुछ

लिवर सिरोसिस:
अगर आपका पेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है या पेट बाहर निकल आया है । तो यह लिवर सिरोसिस का लक्षण है । इस बिमारी में लिवर बहुत तेजी से खराब होता है । इस बिमारी के दो मुख्य करण हो सकते हैं- 1. ज्यादा शराब पीना 2. हेपिटाइटस

यह भी पढ़ें-Belly Fat कम करने के लिए एलोवेरा का इस तरह करे इस्तेमाल

ओवेरियन कैंसर:
महिलाओं में अचानक और बहुत तेजी से वजन बढ़ना का मतलब कैंसर हो सकता है।ओवेरियन कैंसर में अचानक से वजन बढ़ना और ब्लोटिंग की समस्या होने लगती है।

थायराईड की बिमारी:
थायराईड की बिमारी तब होने लगती है जब शरीर में थायराईड हार्मोन का बनना कम हो जाता है या बंद हो जाता है । थायराईड हार्मोन कम बनने की वजह से भी वजन बहुत तेजी से बढ़ने लगता है । थायराईड की बिमारी में मेटाबॉलिस्म बहुत धीरे काम करता है । जिसके कारण शरीर में पानी भरने लगता है और वजन भी बहुत तेजी से बढ़ने लगता है ।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Source: Weight Loss

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram