Belly Fat कम करने के लिए एलोवेरा का इस तरह करे इस्तेमाल

Belly Fat कम करने के लिए एलोवेरा का इस तरह करे इस्तेमाल

Aloe vera is beneficial for reducing Belly Fat : बिगड़ी लाइफस्टाइल और व्यायाम के प्रति बरती गई लापरवाही से वजन बढऩा अब आम समस्या हो गई है। लेकिन ग्वारपाठा यानी एलोवेरा के प्रयोग से इस परेशानी पर काबू पाया जा सकता है।

एक नींबू का रस, आधा गिलास गुनगुना पानी और 4 टी स्पून एलोवेरा का रस एक साथ मिलाकर पीने से मोटापा घटता है।
शुद्ध गुग्गल की 4-5 रति की मात्रा रोजाना एलोवेरा के रस के साथ लेने से लाभ होता है। 4 चम्मच मेथी की पत्तियों का रस या एक पोथी लहसुन, 20 ग्राम एलोवेरा के रस के साथ लेने से मोटापा नहीं बढ़ता। एलोवेरा का प्रयोग लगातार एक साथ ना करके एक माह केअंतराल में करें।

यह भी पढ़े-शरीर के इस अंग में गाय का घी डालकर बढ़ाई जा सकती आंखों की रोशनी, जानिए प्रक्रिया

ये भी हैं उपयोगी

अश्वगंधा के पत्तों का रस दो चम्मच की मात्रा में एलोवेरा के 10 ग्राम गूदे के साथ लेने से लाभ होता है। जिन लोगों का पेट ज्यादा निकला हुआ हो वे त्रिफला चूर्ण के साथ एलोवेरा का रस खाली पेट लें। इस प्रयोग से एक माह में पांच किलो तक वजन कम किया जा सकता है।
डॉ. निलोफर उस्मान खान
(सभी प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह से करें)

Source: Weight Loss

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram