Obesity Surgery: रिसर्च में दावा, मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत

Obesity Surgery: रिसर्च में दावा, मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत

मोटापा (Fatness) ब्लड प्रेशर, मधुमेह, दिल की बीमारियों, फैटी लिवर (fatty liver) व पेट के कई तरह के कैंसर का कारण बन रहा है। अगर मोटापा कम होता है तो इनमें भी सीधे तौर पर राहत मिलती है।

यह भी पढ़ें: Belly Fat Reducing Tips: पेट की चर्बी कम करने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स, मिलेंगे चमत्कारी रिजल्ट्स

हाल ही एम्स नई दिल्ली में हुए एक शोध में देखा गया है कि मोटापे को कम करने की बैरियाट्रिक सर्जरी (obesity surgery) से न केवल टाइप-2 डायबिटीज में राहत मिलती है बल्कि लिवर से जुड़े रोगों खासकर लिवर सिरोसिस को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

fatty_liver.jpg

एक्सपर्ट कमेंट- एम्स के सर्जरी विभाग के प्र फेसर डॉ. संदीप अग्रवाल के अनुसार बैरियाट्रिक सर्जरी (bariatric surgery) के बाद मधुमेह की बीमारी काफी हद तक ठीक हो जाती है।

यह भी पढ़ें- Kidney Patients Diet: किडनी से संबंधित बीमारी वाले को बिल्कुल नहीं करनी चाहिए इन 11 खाद्य पदार्थ सेवन

गंभीर मरीजों को भी कम दवा लेनी पड़ती है। साथ ही फैटी लिवर व लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों में बैरियाट्रिक सर्जरी के भी फायदे हैं। अधिक वजन का दुष्प्रभाव लिवर पर अधिक होता है।

belly fat

यह भी पढ़ें- Brain Eating Amoeba: जानिए क्या है ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’, जो ले लेता है इंसानों की जान

ऐसे हुआ अध्ययन – इस अध्ययन में ऐसे 400 मरीजों पर अध्ययन किया गया, जिन्हें पहले से लिवर सिरोसिस की समस्या थी और उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी हुई थी। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है।

Source: Weight Loss

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram