नेशनल कोलेस्ट्रॉल अवेयरनेस मंथ, रोज अखरोट और अलसी खाने से दिल रहेगा स्वस्थ्य

नेशनल कोलेस्ट्रॉल अवेयरनेस मंथ, रोज अखरोट और अलसी खाने से दिल रहेगा स्वस्थ्य



हेल्थ डेस्क. कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करने के उद्देश्य से हर साल सितंबर माह को नेशनल कोलेस्ट्रॉल अवेयरनेस मंथ के रूप में मनाया जाता है। इसके अंतर्गत हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने वाले आहार के बारे में जानना भी जरूरी है ताकि आप बीमारियों से बचे रहें। गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ाने के उपाय बता रही हैं कंसल्टेंट डाइटीशियन, न्यूट्रीशनिस्ट, डॉ. सुरभि पारीक…

  1.  अलसी

    अलसी में मौजूद ओमेगा- 3 फैटी एसिड्स शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। इसमें मैग्नीशियम भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो हार्ट और नर्व्स फंक्शन को नियंत्रित करते में सहायक होता है। इसमें मौजूद सॉल्युबल फाइबर्सशरीर में कोलेस्ट्रॉल की अतिरिक्त मात्रा को कम करने में सहायक है।

    कैसे खाएं : एक या दो चम्मच अलसी को सेंककर खाएं। इसे गुनगुने पानी में मिलाकर भी खा सकते हैं।

  2. लहसुन

    इसमें कई ऐसे एंजाइम्स पाए जाते हैं, जो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार साबित होते हैं। शोध के अनुसार लहसुन को नियमित रूप से खाने पर एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का स्तर 9 से 15% तक घट सकता है। कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए कुछ लोग गार्लिक सप्लीमेंट्स भी लेना पसंद करते हैं। इसके बजाय लहसुन खाना ज्यादा फायदेमंद है।

    कैसे खाएं : प्रतिदिन लहसुन की दो कलियां छीलकर खाएं। इसकी चटनी बनाकर या सब्जियों में डालकर भी खा सकते हैं।

  3. ग्रीन टी

    जर्नल ऑफ द अमेरिकन डाईटेटिक एसोसिएशन में प्रकाशित शोध के मुताबिक ग्रीन टी के असर से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा पांच से छह गुना कम हो जाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कैटेचीन कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण से बचाता है। जो लोग रोज ग्रीन टी पीते हैं उनमें कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफी कम रहता है।

    कैसे पिएं : इसे बिना शक्कर डाले पिएं। इसमें नींबू का रस मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं।

  4. अखरोट

    अखरोट खाने से 15 फीसदी तक कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें ओमेगा-3 और मोनो सैचुरेटेड फैटी एसिड्स प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह सूजन को कम करने में मदद करते हैं, इससे रक्त वाहिकाओं के कार्य में सुधार होता है। इसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन ई भी अधिक मात्रा में होता है।

    कैसे खाएं : ऐसे ही खाएं। इसे फ्रूट सलाद में या अन्य ड्राईफ्रूट्स के साथ मिलाकर खा सकते हैं।

  5. ओट्स

    ओट्स में फाइबर्स और बीटा ग्लूकेन की पर्याप्त मात्रा होती है। यह आंतों की सफाई करने में मदद करता है और कब्ज से राहत दिलाता है। नियमित तौर पर नाश्ते में ओट्स खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम करने में मदद मिलती है। ओट्स से बनी ब्रेड भी आपके लिए फायदेमंद होगी। इस पर अपने पसंदीदा फ्रूट्स की फीलिंग कर सकते हैं।

    कैसे खाएं : इसे दूध और नट्स में मिलाकर खा सकते हैं। मसाला ओट्स खाएं।

  6.  सोयाबीन

    इसमें मौजूद एलडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाने में सहायक होता है। अगर आपको यूरिक एसिड की समस्या है तो सोयाबीन का इस्तेमाल न करें। इसमें मौजूद प्रोटीन की अधिक मात्रा आपकी समस्या बढ़ा सकती है। खाना बनाने के लिए राइसब्रान या ऑलिव ऑयल का यूज करें। इसकी सीमित मात्रा एक दिन के लिए पर्याप्त है।

    कैसे खाएं : सोयाबीन को उबालकर खा सकते हैं। सोया मिल्क और सोया बड़ी भी आपके लिए फायदेमंद है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      National Cholesterol Awareness Month, eating walnuts and flax seeds will keep your heart healthy

      Source: Health

      Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram