हेल्थ डेस्क. पंजाब के लुधियाना में डॉक्टरों की टीम ने 19 वर्षीय लड़की के पेट से बालों का गुच्छा निकाला है। गुच्छा 22 सेंटीमीटर लंबा और 8 सेंटीमीटर चौड़ा है। डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज को एक तरह का दुर्लभ मानसिक रोग है जिसमें वह खुद अपने बाल खाने लगती है। 90 फीसदी ऐसे मामले युवा लड़कियों में सामने आते हैं।
-
महावीर सिविल हॉस्पिटल केसर्जनडॉ. मिलन शर्मा के मुताबिक, दुर्लभ मानसिक रोग होने के कारण पेट से बालों के गुच्छे के अलावा चाक, बालू और मिट्टी भी मिली है। सर्जरी काफी चुनौती भरी थी क्योंकि मरीज पहले से ही अल्सर से पीड़ित थी। इसके अलावा कुपोषित होने के कारण वजन काफी कम था।
-
सर्जरी टीम में शामिल रहे डॉ. वरुण सग्गर का कहना है कि मरीज ट्राइकोफोबिया से जूझ रही थी। जिसमें मरीज बालों को खाता है, कई बार अपने ही बाल निगल जाता है। यह एक दुर्लभ सिंड्रोम है जो अक्सर युवा लड़कियों में देखा जाता है।
-
डॉक्टर का कहना है कि सर्जरी के बाद मरीज की हालत में सुधार हो रहा है। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि डिसऑर्डर के इलाज की उसे अब जरूरत है या नहीं। कुछ समय बाद उसकी स्थिति के आधार पर तय किया जाएगा कि मानसिक रोग में सुधार हुआ है या इलाज की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: Health