देश के 63 फीसदी प्रोफेशनल्स ओवरवेट, 23 से अधिक कंपनियों के 60 हजार लोगों पर हुई रिसर्च

देश के 63 फीसदी प्रोफेशनल्स ओवरवेट, 23 से अधिक कंपनियों के 60 हजार लोगों पर हुई रिसर्च



हेल्थ डेस्क. देश के 63 फीसदी प्रोफेशनल्स ओवरवेट हैं। इनका बॉडी मास इंडेक्स 23 से अधिक है। यह जानकारी फिटनेस लेवल ऑफ काॅर्पोरेट इंडिया की रिसर्च में सामने आई है। जिसे फिटनेस ऐप हेल्दीफाई मी के साथ मिलकर किया गया है। रिसर्च 20 से अधिक कंपनियों 21-60 साल की उम्र के 60 हजार प्रोफेशनल्स पर हुई है। इनमें फैक्ट्री वर्कर और सेल्स प्रोफेशनल्स भी शामिल हैं।

  1. शोध में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के प्रोफेशनल्स को शामिल किया गया है। रिसर्च के दौरान इनका खानपान, बीमारियों और सेहत का अध्ययन किया गया। सभी प्रोफेशनल्स हेल्दीफाईमी के 12 माह तक चले वेलनेस प्रोग्राम का हिस्सा थे। ये सभी एक दिन में कितने कदम चलते हैं इसे भी जाना गया है।

    शोध में सामने आया कि कंज्यूमर गुड्स सेक्टर के प्रोफेशनल्स दिनभर में औसतन 5,988 कदम चलते हैं। वहीं, फाइनेंस सेक्टर के 4,969 और आईटी-मैन्युफैक्चरिंग के प्रोफेशनल्स प्रतिदिन 5000 कदम चलते हैं। शोध में चिंता जताई गई है कि ज्यादातर प्रोफेशनल्सअपना आधा जीवन ऑफिस में बिता रहे हैं और सक्रिय भी नहीं है। नतीजा अधिक शारीरिक वजन के रूप में सामने आ रहा है।

  2. शोध में सामने आया है कि ज्यादातर भारतीय प्रोफेशनल्स वीकेंड पर आलसी हो जाते हैं और फिजिकली एक्टिव भी नहीं रहते। वर्कआउट करना बहुत कम पसंद करते हैं। वे रोजाना 300 कैलोरी बर्न करते हैं वहीं वीकेंड पर यह आंकड़ा 250 हो जाता है।

  3. शोध के मुताबिक, भारतीय प्रोफेशनल्स के खानपान में फैट और कार्बोहाइड्रेट अधिक शामिल करते हैं, जो उन्हें मोटा बना रहा है। नाश्ते में शामिल फैट से उन्हें 29.8 फीसदी एनर्जी मिलती है। वहीं, लंच से 25.62 फीसदी और डिनर में 25.90 फीसदी फैट होता है। लेकिन भारतीयों में सबसे ज्यादा फैट 33.71 फीसदी स्नैक्स से पहुंचता है। जो ओवरवेट होने की मुख्य वजह है। इनके नाश्ते में प्रोटीन 17.31 %, लंच में 14.3 % होता है। वहीं, डिनर में प्रोटीन का लेवल ज्यादा 17.31 फीसदी होता है।

    ''

  4. डाइट में प्रोटीन लेने के मामले में कोलकाता के लोग सबसे आगे हैं। इसके बाद दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई शामिल है। इसके उलट नॉन-मेट्रो शहरों में लोग फैट अधिक लेते हैं। एफएमसीजी सेक्टर में काम करने वाले लोग 16.38 फीसदी और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर से जुड़े प्रोफेशनल 16.03 फीसदी प्रोटीन लेते हैं। वहीं, मार्केटिंग सेक्टर में काम कर रहे लोग डाइट में प्रोटीन कम (16.03 फीसदी) होता है।

    ''

  5. रिसर्च के मुताबिक, महिला हो या पुरुष फिट रहने के लिए ज्यादातर प्रोफेशनलस का पसंदीदा वर्कआउट रनिंग है। इसके बाद वे साइक्लिंग, जिम वर्कआउट और स्विमिंग को तवज्जो देते हैं। वहीं, महिला प्रोफेशनल्स फिट रहने के लिए इंडोर एक्टिविटी जैसे योग को रूटीन में शामिल करती हैं।

    ''

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      63 percent of corporate executives in India are unfit and overweight says HealthifyMe survey

      Source: Health

      Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram