सिर्फ एक मिनट करें बर्पी वर्क आउट की हर स्टेप, शरीर के हर हिस्से को होगा फायदा

सिर्फ एक मिनट करें बर्पी वर्क आउट की हर स्टेप, शरीर के हर हिस्से को होगा फायदा



हेल्थ डेस्क. अगर आप किसी एक वर्कआउट से अपनी फिटनेस को मेंटेन करना चाहते हैं तो बर्पी आपके लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। बर्पी की हर स्टेप को सिर्फ एक मिनट करना ही पर्याप्त है। इससे शरीर के हर हिस्से को फायदा होता है।

  1. सीधे खड़े होकर दोनों पैरों को बराबर दूरी पर और हाथों को नीचे की ओर सीधा रखें। नीचे बैठें और दोनों हाथों को स्क्वेटिंग पोजिशन में फर्श पर रखें। दोनों हाथों पर वजन डालते हुए दोनों पैरों को जमीन से उछालें और पीछे की ओर सीधा करें। अब पुश-अप करने के लिए छाती को नीचे करें। फिर ऊपर लाएं। दोनों पैरों को उछालते हुए सामान्य स्थिति में आएं। फिर ऊपर की ओर उछलते हुए सीधे खड़े हो जाएं। दोनों हाथों को ऊपर की ओर सीधा करके पैरों के साथ हवा में कूदें और प्रारंभिक स्थिति में आएं।

  2. बर्पी कोर मसल्स को मजबूती प्रदान करता है। इसमें प्लायोमेट्रिक्स और कंपाउंड मूवमेंट दोनों दिमाग से लेकर पैरों की सारी मसल्स का फैट बर्न करने में मदद करती हैं।

    • प्लायोमेट्रिक्स : जहां जंप के साथ हर जॉइंट पर कमांड कर मूवमेंट की जाती है।
    • कंपाउंड : इसमें दो या दो से अधिक जॉइंट शामिल होते हैं।
  3. इसकी हर एक्सरसाइज को एक मिनट तक करें। जब आप एक राउंड पूरा कर लें तो लगभग 30 सेकंड तक आराम करें। इस तरह अधिक मजबूती और कंडिशनिंग डेवलपमेंट के लिए 5 राउंड पूरे करें।

    इसके फायदे :

    • मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है। पेट की चर्बी कम करने में यह वर्कआउट उपयोगी है।
    • मांसपेशियां मजबूत होती हैं और बार-बार चोट लगने का खतरा कम होता है। इससे स्टेमिना बढ़ता है।
    • शारीरिक संतुलन को बेहतर बनाए रखने में उपयोगी है। बढ़ती उम्र में इसे करने से चोट लगने की आशंका कम होती है।
    • इससे दिमाग का फोकस बढ़ता है। यह टेंशन दूर करने में सहायक है।
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Burpee workout will give benefit to every part of the body

      Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram