सेहत के सवाल जबाव
सवाल: मेरी काफी समय से नाक जाम रहती है। इससे मुझे सही ढंग से सांस लेने में दिक्कत होती है। सुबह उठने पर नाक गंदी होना, गले में खराश की परेशानी भी रहती है। ये किस तरह की बीमारी है। इसका इलाज बताइए?
रामनन्द
एक्सपर्ट का जवाब: काफी समय से नाक जाम रहती है। साथ में सुबह उठने पर कफ, गले में खराश की परेशानी भी रहती है तो यह साइनोसाइटिस की समस्या हो सकती है। साइनोसाइटिस की एक्यूट अवस्था सात से दस दिन तक रह सकती है। आमतौर पर मरीज दवाओं से ठीक हो जाता है। लेकिन यदि बीमारी क्रोनिक यानी लम्बे समय तक बनी रहे तो ज्यादा परेशानी हो सकती है। ऐसे में सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी की जाती है। कई बार ऑपेरेशन भी करना पड़ता है। धूल व धुएं से परहेज करें। भाप लेने से फायदा मिलता है।
डॉ. शुभकाम आर्य, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ
Source: Health Question and Answers