लक्षण न दिखने पर भी हो सकता है कोरोनावायरस से संक्रमण का खतरा, जर्मनी के कारोबारी के साथ हुई ऐसी ही घटना
By : Devadmin -

हेल्थ डेस्क. चीन में कोरोनावायरस से 213 मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी मामले सामने आ रहे हैं। वैज्ञानिकों का दावा है कि जरूरी नहीं कोरोनावायरस से संक्रमित इंसान में लक्षण तुरंत दिखने शुरु हों। लेकिन इनसे भी संक्रमण फैल सकता है। जर्मनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च के मुताबिक, जर्मनी के 33 वर्षीय बिजनेसमैन में 24 जनवरी को गले में सूजन और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हुई है, ऐसा मामला चीनी महिला से एक मीटिंग के बाद मामला सामने आया। रिसर्च जर्मनी के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एलएमयू म्यूनिख में हुई हैं।
कब और कैसे पहुंचा वायरस
- जर्मनी के म्यूनिख में 20 और 21 जनवरी को बिजनेसमैन की चीनी की बिजनेस पार्टनर के साथ मीटिंग थी। चीनी पार्टनर 19 को जर्मनी पहुंची थी। 24 जनवरी को बिजनेसमैन को 39 डिग्री सेल्सियस बुखार के साथ सूखी खांसी की शिकायत हुई। अगली सुबह तक हालत में सुधार हुआ और 27 जनवरी तक वह सामान्य रहा।
- रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी पार्टनर जब तक जर्मनी में थी उसमें कोरोनावायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे। लेकिन चीन पहुंचने पर वह बीमार हुई। 26 जनवरी को हुई उसकी जांच में वायरस की पुष्टि हुई। महिला ने कंपनी में बीमारी की बात बताई। चीनी महिला का मामला सामने आने के बाद, बिजनेसमैन को जांच के लिए म्यूनिख के डिवीजन ऑफ इंफेक्शियस डिसीज एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन भेजा गया।
- रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग के दौरान बिजनेसमैन सामान्य था। लक्षण दिखने से पहले न तो उसे कोई बीमारी थी और न ही 14 दिन के अंदर उसे कोई यात्रा की थी। लेकिन जांच के दौरान उसकी सांस की नली में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। शोधकर्ताओं के मुताबिक, 28 जनवरी को कंपनी के अन्य तीन कर्मचारियों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। जांच में सभी मरीजों के पॉजिटिव मिलने पर उन्हें अलग रखा गया।
- शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे वो भी वायरस के ट्रांसमिशन का कारण बन सकते हैं। कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है, इसलिए इससे जुड़े कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अलर्ट हो जाएं। हालिया मामले में भी लक्षण शुरुआत स्टेज में माइल्ड थे जो नजरअंदाज करने पर गंभीर हो सकते थे।
कब अलर्ट हो जाएं
इसके लक्षण आमतौर पर सर्दी जुकाम जैसे दिखते हैं। कफ, गले में सूजन, सिरदर्द, कई दिनों तक तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो तो यह कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। इसलिए अलर्ट होने की जरूरत है और विशेषज्ञ से सलाह लें।
कैसे फैलता है यह वायरस
जानवरों के संपर्क में आने वाले इंसानों को यह वायरस संक्रमित करता है। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, यह जुकाम, छींक और हाथ मिलाने से भी फैल सकता है। इसके अलावा संक्रमित मरीज के संपर्क में आने पर इसका खतरा ज्यादा रहता है।
संक्रमण होने पर क्या करें
अब तक कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है। ज्यादातर मामलों में लक्षण समझते-समझते काफी देर हो जाती है। फिलहाल ऐसे मामलों में दर्द और बुखार की दवाएं दी जाती हैं। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, गुनगुने पानी से स्नान गले में सूजन और जुकाम में राहत देता है। संक्रमण होने पर ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ और पानी लें। नींद भरपूर लें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: Health