भारतीय पर्यटकों को लक्जरी टूर पैकेज से ज्यादा शॉपिंग करना पसंद, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश उनके सबसे पसंदीदा राज्य

भारतीय पर्यटकों को लक्जरी टूर पैकेज से ज्यादा शॉपिंग करना पसंद, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश उनके सबसे पसंदीदा राज्य



लाइफस्टाइल डेस्क. भारतीय पर्यटक लग्जरी हॉलीडे टूर बुक करने के मुकाबले वहां शॉपिंग करने में पैसे खर्च करना ज्यादा पसंद करते हैं। सांख्यिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हॉलीडे से ज्यादा मेडिकल, एजुकेशन और बिजनेस टूर के लिए यात्रा करते हैं। वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 राज्यों में से सबसे ज्यादा तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश की यात्रा करना पसंद है। दोनों ही राज्यों के टूरिस्ट प्लेसेस में विविधता और खूबसूरती इसकी खास वजह है।

ऐरावतेश्वर मंदिर

तमिलनाडु : तीर्थस्थल और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने बढ़ाए पर्यटक
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे राज्यों की तुलना में साल 2018 में देशभर के 21 % पर्यटक तमिलनाडू घूमने आए। इसका एक बड़ा कारण तमिलनाडू का तीर्थ स्थल होना भी है। इसके अलावा शोर मंदिर, ऐरावतेश्वर मंदिर, बृहदेश्वर मंदिर जैसे यूनेस्को की साइट भी पर्यटकों के आकर्षण की मुख्य वजहों में से एक है। सर्वे के मुताबिक, राज्य के चार चेन्नई, मदुरई, तिरुचुपल्ली और कोयम्बटूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में यातायात की सुगम व्यवस्था ने भी पर्यटकों की संख्या इजाफा करने का काम किया है।

फतेहपुर सीकरी

उत्तर प्रदेश : विरासत और आध्यात्म का संगम है खास
दूसरे नंबर पर रहे उत्तर प्रदेश में साल 2018 में पर्यटकों की संख्या करीब 15% तक रही। ताजमहल के अलावा पर्यटकों को आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी जैसी यूनेस्को की साइट देखना खास पसंद है। इनके अलावा देश की आध्यात्मिक राजधानी कहा जाने वाला वाराणसी भी लोगों की आस्था का केंद्र बना रहता है। वहीं, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने राज्य सरकार ने अगले 5 सालों में हर साल 5,000 करोड़ रुपए निवेश कर इसे बेहतर बनाने का फैसला भी लिया है। इस क्षेत्र में 5 लाख रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही साल 2023 तक राज्य को टूरिज्म के मामले के आगे लाने के लक्ष्य भी राज्य सरकार ने तय किया है।

बढ़ रहे भारतीय पर्यटक

वर्ल्ड ट्रेवल एंड टूरिज्म काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सालों की तुलना में 2018 में 12% ज्यादा घरेलू पर्यटक देश भर में घूमने आए। साथ ही अंतर्राष्ट्ररीय पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। पर्यटकों की संख्या, राज्य के पर्यटन पर किया जा रहा खर्च, ब्रैंडेड होटल, रोड और रेलवे सुविधा, हवाईजहाज की आवाजाही, लिटरेसी रेट आदि जैसे 12 पैमानों के आधार पर यह सर्वे किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


national tourism day Indians loves shopping during travel tour and love to visit tamil nadu and uttar pradesh says report

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram