वजन कम करने के लिए रखें छोटे-छोटे लक्ष्य, नियम का सख्ती से पालन करें

वजन कम करने के लिए रखें छोटे-छोटे लक्ष्य, नियम का सख्ती से पालन करें




हेल्थ डेस्क. नए साल में जो संकल्प लिए जाते हैं, उनमें कसरत करना और वजन घटाना जैसे संकल्प सबसे शीर्ष पर होते हैं। कसरत करने का भी मुख्य मकसद वजन कम करना ही होता है। लेकिन अधिकांश लोग अपने ये संकल्प पूरे नहीं कर पाते या जितना लक्ष्य तय करते हैं, उस तक नहीं पहुंच पाते हैं। तो जो सबसे लोकप्रिय संकल्प है यानी वजन कम करना, उसके लिए डॉ. विशाल जैन आपको कुछ बहुत ही आसान सुझाव दे रहे हैं। इससे आप अपने इस लक्ष्य के काफी करीब पहुंच सकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


new year resolution; Keep small goals to lose weight

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram