कभी केक में बटर इस्तेमाल करना था प्रतिबंधित, प्रिंस ने पोप को लेटर लिखकर मांगी भी इजाजत
By : Devadmin -
लाइफस्टाइल डेस्क. क्रिसमस का सबसे खास हिस्सा है केक। बिना केक सेलिब्रेशन अधूरा है। केक की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। एक दौर ऐसा भी था जब बेकर्स को केक में बटर तक इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। नतीजा स्टॉलेन केक बेहद स्वादहीन और कठोर बनता था। जर्मन में बनने वाले स्टॉलेन केक को सबसे पहले 1545 में क्रिसमस ब्रेड के तौर पर बेक किया गया था। केक कई वैरायटी सालों तक यह अपने बदलाव के कई पड़ावों को पार करने के बाद आज हमारे डेजर्ट का सबसे खास हिस्सा बन गया है। जानते हैं इसका सफरनामा….
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: Health