नासिक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑक्सीजन पार्लर शुरू, 1500 पेड़ लगाए



नासिक. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर 'ऑक्सीजन पार्लर' शुरू किया है। इसके जरिये यात्री यहां शुद्ध हवा महसूस कर सकेंगे। यह पहल भारतीय रेलवे के सहयोग से एयरो गार्ड ने की है।

एयरो गार्ड के सह-संस्थापक अमित अमृतकर ने कहा कि ऑक्सीजन पार्लर की अवधारणा नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन की सिफारिश पर आधारित है। उन्होंने बताया कि 1989 में नासा ने एक अध्ययन किया था, जिसमें उन्होंने कुछ पौधों की पहचान की जो हवा से पांच सबसे हानिकारक प्रदूषकों को बेहतर तरीके से अवशोषित करते हैं। हमने उन पौधों में से अधिकांश को यहां लगाया है। उन्होंने बताया कि ये पौधे अपने आसपास के 10X10 फीट के क्षेत्र में हवा को साफ कर सकते हैं।

'हर घर में इस पहल का विस्तार करना है'
उन्होंने कहा, "यहां लगभग 1500 पौधे हैं। येरेलवे स्टेशन पर हवा में प्रदूषण को कम कर सकते हैं।" अमृतकर ने कहा कि उनका उद्देश्य हर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ हर घर में इस पहल का विस्तार करना है। उन्होंने कहा, "लोग इन पौधों में से एक को मित्रों और परिवार को उपहार में दे सकते हैं। यह इस पहल की पहुंच का विस्तार करेगा और देश भर में वायु की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा।"

यात्रियों ने कहा- यह अच्छा प्रयास है
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने इसेसकारात्मक प्रयास बताया। एक यात्री ने कहा, "यह हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक अच्छा प्रयास है। मुझे लगता है कि सभी प्रदूषित क्षेत्रों और रेलवे स्टेशन में ऐसे पार्लर होने चाहिए।"

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


नासिक स्टेशन पर यात्रियों ने इसका स्वागत किया। कहा- यह अच्छी पहल है।

Source: Health

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Follow by Email
Facebook
Twitter
Pinterest
Instagram