दो साल से कमर दर्द से परेशान थी लड़की, सर्जरी में बुलेट निकली

दो साल से कमर दर्द से परेशान थी लड़की, सर्जरी में बुलेट निकली



हैदराबाद.हैदराबाद स्थित एनआईएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने 19 वर्षीय युवती की रीढ़ की हड्डी से एक बुलेट निकाली है। डॉक्टरों ने बताया कि युवती का नाम असमा बेगम है। वह पिछले दो साल से कमर के दर्द से परेशान थी।

युवती का कहना है गोली कब और कैसे लगी, उसे जानकारी नहीं है। इस घटना के बाद पुंजागुट्टा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसआई नागार्जुन ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि युवती को गोली कब और कैसे लगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


बुलेट पिछले दो साल से युवती की रीढ़ की हड्‌डी में थी।

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram