किले, हवेलियां और राजसी ठाठबाट की झलक देखने के लिए करें जैसलमेर की सैर

किले, हवेलियां और राजसी ठाठबाट की झलक देखने के लिए करें जैसलमेर की सैर




लाइफस्टाइल डेस्क. सोने जैसी रेत वाला रेगिस्तान, किले, हवेलियां और राजसी ठाठबाट की झलक देखनी हो तो हो आएं देश के पश्चिमी कोने में स्थित जैसलमेर में। सोलो ट्रेवलिंग के लिहाज से यह बेहद खूबसूरत किले और हवेलियों का शहर है। यहां जाएं तो सबसे पहले दिन के समय में जैसलमेर किला विजिट कर लें। इसके बाद रेगिस्तान की ओर निकल जाएं। शाम को वहां मीलों फैले रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करते हुए रेत के टीलों के पीछे ढलते सूरज को देखने का अहसास अलौकिक होता है। रात में रेगिस्तान में तारों भरे आसमान के नीचे कैंपिंग कर सकते हैं। यहां की पारंपरिक डिशेस में केर-सांगरी की सब्जी, दाल बाटी और चूरमा खाने की सबसे लजीज परंपरागत डिश है। यह ऐतिहासिक शहर अपनी कलात्मक शैली और खूबसूरती की लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस शहर में पीली रंग की कई बड़ी-बड़ी हवेलियां हैं, जिनकी वजह से जैसलमेर को 'हवेलियों का नगर' भी कहा जाता है। जब इन हवेलियों पर सूर्य अपनी किरणें बिखेरता है तब इस शहर का रूप देखने लायक होता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Visit Jaisalmer to get a glimpse of the fort, havelis and majestic chicbats

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram