खूबसूरत धरोहरों के बीच नए साल का करें स्वागत, परिवार के साथ कर्नाटक के हम्पी की करें सैर

खूबसूरत धरोहरों के बीच नए साल का करें स्वागत, परिवार के साथ कर्नाटक के हम्पी की करें सैर




लाइफस्टाइल डेस्क. घूमने के लिए फैमिली और फ्रेंड्स के साथ हम अक्सर प्लान बनाते हैं, लेकिन बिजी शेड्यूल से समय मिले तो अकेले भी ट्रेवलिंग की जा सकती है। जानिए कुछ शानदार डेस्टिनेशंस, जहां यात्रा प्लान कर सकते हैं। कर्नाटक का हम्पी ऐसी ही खास जगह है। यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल हम्पी को देखने देश-विदेश से टूरिस्ट्स की भीड़ जुटती है। आप अकेले घूमने-फिरने का प्लान कर रहे हैं तो हम्पी बहुत बेहतरीन जगह है। ऐसा माना जाता है कि हम्पी कभी रोम से भी ज्यादा संपन्न था। यहां आकर आप इस चीज को बखूबी देख भी सकते हैं। घाटियों से लेकर टीलों तक के बीच यहां 500 से भी ज्यादा स्मारक चिन्ह देखने को मिलते हैं। इनमें शाही मंडप, चबूतरे, राजकोष, तहखाने और भी दूसरी इमारतें हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Welcome to the new year amidst beautiful heritage, visit Hampi, Karnataka with family

Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram