इंसानी बाल से भी पतला दुनिया का सबसे छोटा घर, कनाडा के माइक्रोस्कोप एक्सपर्ट का दावा यह पिछले रिकॉर्ड से 50 फीसदी और छोटा

इंसानी बाल से भी पतला दुनिया का सबसे छोटा घर, कनाडा के माइक्रोस्कोप एक्सपर्ट का दावा यह पिछले रिकॉर्ड से 50 फीसदी और छोटा



    लाइफस्टाइल डेस्क. कनाडा के माइक्रोस्कोप एक्सपर्ट ट्रेविस केसग्रेंड ने इंसानी बाल से भी पतला घर बनाया है। यह दुनिया का सबसे छोटा घर है जिसे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की मदद से तैयार किया गया है। इसमें बाकायदा चिमनी, विंडो और दरवाजे है और नाम दिया गया है जिंजरब्रेड हाउस। घर पर जॉली स्नोमैन के सिर पर रखा गया है।

    2018 में दुनिया के सबसे छोटे घर रिकॉर्ड फ्रांस में बनाया गया था लेकिन जिंजरब्रेड हाउस आकार में पिछले घर के मुकाबले 50 फीसदी और छोटा है। माइक्रोस्कोप एक्सपर्ट ट्रेविस केसग्रेंड ने गैलियम आयन की किरणों की मदद से घर तैयार किया है।

    घर काफी छोटा है इसलिए इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से भी संभव हो पाया है। इलेक्ट्रॉन की वेव लेंथ प्रकाश से 1 लाख गुना कम होती है इसलिए आसानी बारीक से बारीक चीज को बड़े आकार में देखा जा सकता है। गैलियम आयन की किरणों की मदद से घर के छोटे-छोटो हिस्सों को आकार दिया गया।

    माइक्रोस्कोप एक्सपर्ट ट्रेविस केसग्रेंड ने जिंजरब्रेड हाउस मैकमास्टर यूनिवर्सिटी की टीम के साथ मिलकर तैयार किया है। 2017 में ट्रेविस ने एक सिक्के पर कनाडा का झंडा बनाया था जिसे बमुश्किल ही आंखों से देखा जा सकता था। ट्रेविस कहते हैं कि इस तरह के प्रोजेक्ट बच्चों और बड़ों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को जगाते हैं।

    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


    World’s smallest house thinner than human hair, Canadian microscope expert claims it is 50 percent smaller than previous record

    Source: Health

    Please follow and like us:
    Follow by Email
    Pinterest
    Instagram