जरूरत की खबर- पहले मैसेज आया, फिर वॉट्सएप अकाउंट हाईजैक:कमेंटेटर हर्षा भोगले ने किया सतर्क, कैसे रखें अपने वॉट्सएप को सुरक्षित

हाल ही में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक खतरनाक वॉट्सएप स्कैम का खुलासा किया है, जो उनके एक रिश्तेदार के साथ हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को इस नए साइबर फ्रॉड के प्रति आगाह किया है। हर्षा भोगले ने अपने पोस्ट में बताया कि उनके रिश्तेदार को एक परिचित दोस्त के नाम से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि गलती से एक वेरिफिकेशन कोड उनके नंबर पर भेज दिया गया है। दोस्त पर भरोसा कर उनके रिश्तेदार ने वह कोड शेयर कर दिया, लेकिन यह एक बड़ा फ्रॉड था। कोड शेयर करते ही स्कैमर्स ने तुरंत वॉट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया और उस नंबर का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। इसके बाद स्कैमर्स ने उसी नंबर से उनके परिचितों और रिश्तेदारों को मैसेज कर उनसे पैसे मांगने शुरू कर दिए। हालांकि उनके रिश्तेदार ने तुरंत Meta (वॉट्सएप की पैरेंट कंपनी) से मामले की शिकायत की और उनकी मदद से दोबारा उनका अकाउंट वापस मिल गया। दरअसल इस स्कैम का नाम यह ‘वॉट्सएप हाईजैक स्कैम’ है। इसमें स्कैमर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों की आड़ लेकर ठगी करते हैं। तो चलिए, आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कि ‘वॉट्सएप हाइजैक स्कैम’ क्या है। साथ ही जानेंगे कि- एक्सपर्ट: राहुल मिश्रा, साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर, उत्तर प्रदेश पुलिस सवाल- वॉट्सएप हाईजैक स्कैम क्या है? जवाब- इस तरह के साइबर फ्रॉड को ‘वॉट्सएप OTP स्कैम’ या ‘6-डिजिट कोड स्कैम’ कहा जाता है। इसमें स्कैमर किसी परिचित के नाम से मैसेज भेजकर आपसे वॉट्सएप वेरिफिकेशन कोड (OTP) मांगते हैं और जैसे ही आप कोड शेयर करते हैं, वे आपका अकाउंट हाईजैक कर लेते हैं। इस स्कैम को ‘फ्रेंड इंपर्सनेशन स्कैम’ के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें स्कैमर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों की आड़ लेकर ठगी करते हैं। इसके बाद वे आपके दोस्तों-रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग करते हैं या अन्य साइबर ठगी करते हैं। सवाल- इस स्कैम की पहचान कैसे कर सकते हैं? जवाब- साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा बताते हैं कि अगर दोस्त या रिश्तेदार वॉट्सएप पर मैसेज कर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहे तो पहले उस कॉल को वेरिफाई करें। इसके अलावा इन तरीकों से इस स्कैम की पहचान कर सकते हैं। सवाल- वॉट्सएप हाईजैक स्कैम से कैसे बच सकते हैं? जवाब- साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा बताते हैं कि अगर कोई कॉल पर आपके फोन पर आया OTP मांगता है तो उसे शेयर न करें। अनजान कॉल और मैसेज से सतर्क रहें। इसके अलावा वॉट्सएप के सेशन और डिवाइसेस चेक करें। ‘लिक्ड डिवाइस’ में जाकर देखें कि कोई अनजान डिवाइस लॉगिन तो नहीं है। साथ ही कुछ अन्य बातों का ध्यान रखें। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- सवाल- वॉट्सएप को लेकर किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए? जवाब- वॉट्सएप को सुरक्षित रखने के लिए कुछ अहम सावधानियां बरतनी चाहिए। सबसे पहले टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करना जरूरी है, जिससे आपका अकाउंट अतिरिक्त सुरक्षित रहेगा। किसी भी हाल में OTP को शेयर न करें क्योंकि स्कैमर्स इसे हासिल कर आपके अकाउंट को हैक कर सकते हैं। अनजान नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज पर प्रतिक्रिया देने से बचें क्योंकि ये फिशिंग अटैक्स का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर आंख मूंदकर भरोसा न करें, पहले उसे वेरिफाई करें। अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को स्ट्रॉन्ग करें, जिससे अनजान लोग आपकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और स्टेटस न देख सकें। इसके अलावा अगर वॉट्सएप अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो जाए और दोबारा लॉगिन करने पर OTP मांगे तो तुरंत वॉट्सएप सपोर्ट टीम से संपर्क करें। वॉट्सएप को सुरक्षित रखने के लिए कुछ अतिरिक्त सावधानियां भी बरतनी चाहिए, जो अक्सर हम सभी नजरअंदाज कर देते हैं। अनजान ग्रुप में न एड हों: अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर यह सुनिश्चित करें कि सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स ही आपको किसी ग्रुप में जोड़ सकें। कभी भी किसी अनजान ग्रुप में एड न हों। संदिग्ध वॉयस या वीडियो कॉल्स से सतर्क रहें: कुछ स्कैमर्स वॉयस या वीडियो कॉल के जरिए फ्रॉड कर सकते हैं, इसलिए अनजान नंबर से आए कॉल रिसीव करने से बचें। थर्ड-पार्टी एप्स डाउनलोड न करें: हमेशा ऑफिशियल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही वॉट्सएप डाउनलोड करें। थर्ड-पार्टी एप्स में मालवेयर हो सकता है। वॉट्सएप वेब को सिक्योर रखें: अगर आप किसी पब्लिक कंप्यूटर पर वॉट्सएप वेब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो काम खत्म होने के बाद उसे लॉग आउट करना न भूलें। सेंसिटिव जानकारी चैट में शेयर न करें: बैंक डिटेल्स, पासवर्ड या अन्य सेंसिटिव जानकारी किसी से चैट में शेयर न करें। ऐसा करने से डेटा लीक हो सकता है। बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल करें: कई स्मार्टफोन वॉट्सएप को फेस अनलॉक या फिंगरप्रिंट लॉक से सुरक्षित करने का विकल्प देते हैं, अगर आपके फोन में यह सुविधा है तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। अनावश्यक परमिशन न दें: वॉट्सएप को केवल जरूरी परमिशन दें और समय-समय पर अपनी फोन सेटिंग्स में जाकर चेक करें कि कहीं कोई अनावश्यक एक्सेस तो नहीं दिया गया है। समय-समय पर वॉट्सएप अपडेट करें: अपने वॉट्सएप को हमेशा अपडेट रखें। इससे वॉट्सएप सुरक्षित रहता है। …………………….
साइबर क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए

जरूरत की खबर- UPI यूजर्स! जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम से सावधान: अनजान नंबर पर ट्रांजैक्शन से सतर्क, एक्सपर्ट से जानें बचाव के तरीके देश में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर ठग लोगों को मूर्ख बनाने के लिए हर रोज नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। तमिलनाडु पुलिस ने एक नए स्कैम को लेकर आगाह किया है। पूरी खबर पढ़िए…
Source: Health

Please follow and like us:
Follow by Email
Pinterest
Instagram